शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण 9% से अधिक उछला दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) का शेयर

निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर में 9% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

दरअसल दिलीप बिल्डकॉन की संयुक्त उद्यम कंपनी को रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) से रेलवे परियोजना मिली है। दिलीप बिल्डकॉन ने स्टोरीटेक सर्विसेज (Stroytech Services) के साथ मिल कर परियोजना के लिए निविदा दाखिल की थी।
उत्तर रेलवे, पंजाब के अंबाला डिवीजन में स्थित रेल विकास निगम की परियोजना में रोडबेड और छोटे पुलों का निर्माण, गिट्टी की आपूर्ति, ट्रैक की स्थापना, विद्युत, सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल हैं। ठेके का मूल्य 443.23 करोड़ रुपये और अवधि 36 महीने है।
दूसरी तरफ बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 448.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 448.00 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 490.00 रुपये रहा है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 40.60 रुपये या 9.06% की तेजी के साथ 488.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 1976 में स्थापित की गयी अशोक बिल्डकॉन के शेयर का ऊपरी स्तर 1,248.35 रुपये और निचला स्तर 311.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख