
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) के मुनाफे में 6.5% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2017-18 की समान तिमाही में 396.20 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 370.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बता दें कि 75.3 करोड़ रुपये के एबारगी घाटे के कारण कंपनी का मुनफा घटा है।
इस बीच डाबर इंडिया की शुद्ध आमदनी 2,032.91 करोड़ रुपये से 4% बढ़ कर 2,128.2 करोड़ रुपये रही। मुनाफे में गिरावट के बीच डाबर इंडिया का एबिटा 5.8% की घट कर 457.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 240 आधार अंकों की गिरावट के साथ 21.5% रह गया।
डाबर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में 1.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जबकि घरेलू एफएमसीजी कारोबार बिक्री मात्रा में 4.3% की बढ़ोतरी के सहारे 5.9% बढ़ा। विभिन्न उत्पाद खंडों पर नजर डालें तो कंपनी के स्वास्थ्य कारोबार में 11.2% और होम ऐंड पर्सनल केयर में 6.8% की वृद्धि हुई, जबकि खाद्य कारोबार में 19.3% की गिरावट आयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी के नतीजे मुनाफे, आमदनी और मात्रा (बिक्री) के मामले में अनुमान से कमजोर रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 398.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 400.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रह है। नीचे की ओर 377.00 रुपये तक गिरने के बाद यह थोड़ा संभला है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 16.20 रुपये या 4.07% की कमजोरी के साथ 381.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 67,507.65 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 490.70 रुपये और निचला स्तर 358.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment