शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : वेदांत, सीएट, बीएसई, माइंडट्री और डीएचएफएल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, सीएट, बीएसई, माइंडट्री और डीएचएफएल शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - टाइटन, एलेम्बिक फार्मा, चेन्नई पेट्रोलियम, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, डिसमैन कार्बोजेन, धनलक्ष्मी बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, टाटा कम्युनिकेशंस, सैटिन क्रेडिटकेयर, ईआईडी पैरी), इमामी पेपर मिल्स, जिलेट इंडिया, जेके पेपर, जेएमसी प्रोजेक्ट्स, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, केईसी इंटरनेशनल, प्रॉक्टर ऐंड गैंबल, रेन इंडस्ट्रीज, श्रीराम एसेट मैनेजमेंट
वेदांत - तिमाही मुनाफा 43.3% की गिरावट के साथ 3,218 करोड़ रुपये का रह गया।
राष्ट्रीय केमिकल्स - शुद्ध लाभ 29.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 48.47 करोड़ रुपये का हो गया।
एस्सेल प्रोपैक - शुद्ध लाभ 44.79 करोड़ रुपये के मुकाबले 52.38 करोड़ रुपये रहा।
सीएट - तिमाही मुनाफा 16.54% घट कर 64.2 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई - शुद्ध लाभ 16.4% की गिरावट के साथ 51.9 करोड़ रुपये रहा।
माइंडट्री - कंपनी ने एसएपी/ 4एचएएनए ट्रांजिशन को तेज करने के लिए क्विकडिप्लॉय लॉन्च किया।
एफडीसी - कंपनी के रोहा संयंत्र में आग लगी।
डीएचएफएल - कंपनी को आधार हाउसिंग फाइनेंस में प्रस्तावित विनिवेश के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक की मंजूरी मिली।
वक्रांगी - वक्रांगी डिश टीवी के साथ करार किया। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख