शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने दिया इस्तीफा

प्रमुख विमानन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) या सीएफओ रोहित फिलिप (Rohit Philip) ने इस्तीफा दे दिया है।

फिलिप ने शुक्रवार 30 अगस्त को इस्तीफा दे दिया, जबकि वे 15 सितंबर 2019 तक इस पद पर बनें रहेंगे।
इंटरग्लोब एविएशन देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की मूल कंपनी है।
इंटरग्लोब एविएशन ने फिलिप की जगह आदित्य पांडे (Aditya Pande) को नियुक्त किया है, जो 16 सितंबर से अपना पद संभालेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक पांडे (Delhi University) भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India) या आईसीएआई के सदस्य हैं। पांडे पिछले 21 सालों से जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में जीई हेल्थकेयर (भारत, अफ्रीका, आसियान और एशिया-प्रशांत) के सीएफओ हैं। इससे पहले वे 1992 से 1997 तक आर्थर एंडरसन (Arthur Andersen) में काम कर चुके हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 33.45 रुपये या 2.02% की मजबूती के साथ 1,689.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 65,005.08 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 1,716.00 रुपये तक ऊपर गया, जबकि 697.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"