शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, टाटा स्टील और इन्फोसिस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, टाटा स्टील और इन्फोसिस शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - इन्फोसिस, आईटीआई, डेन नेटवर्क, बजाज कंज्यूमर केयर
टीसीएस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 1.1% की गिरावट के साथ 8,042 करोड़ रुपये रह गया।
इंडसइंड बैंक - साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 52.22% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 10 अक्टूबर से प्रभावी कुछ कार्यकालों के लिए एमसीएलआर में 5-15 आधार अंकों की कटौती की।
एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर - कंपनी को 220.65 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
टाटा स्टील - दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टील उत्पादन 45 लाख टन पर सपाट रहा।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - चेन्नई में 100 करोड़ रुपये में अपनी जमीन की बिक्री अलवरपेट प्रॉपर्टीज को की।
क्वेट कॉर्प - शेयरधारकों ने कंपनी की चार इकाइयों के अपने साथ विलय को मंजूरी दी।
वक्रांगी - वक्रांगी ने आधार हाउसिंग फाइनेंस के साथ करार किया। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख