
उपभोक्ता वस्तु कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर ने आज अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिया है।
टाइटन ने दुबई में टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल (Titan Holdings International) नाम से अपनी सहायक कंपनी की स्थापना की है। टाइटन होल्डिंग्स को सीमित दायित्वों के साथ फ्री जोन कंपनी के रूप में शुरू किया गया है।
लाइफस्टाइल उत्पाद कंपनी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल टाइटन द्वारा किये जाने वाले व्यवसायों को चलाने या इनसे संबंधित साझेदारियाँ करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम के बीच संयुक्त उद्यम टाइटन देश भर में तनिष्क स्टोर के माध्यम से आभूषण बेचती है।
उधर बीएसई में टाइटन का शेयर 1,351.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,362.00 रुपये पर खुल कर पौने 3 बजे के करीब 1,374.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सबसे ऊँचा स्तर है।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 21.30 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 1,372.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,21,875.28 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 772.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)
Add comment