शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation) को 332.7 करोड़ रुपये का घाटा

कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 332.71 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी 333.44 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी की शुद्ध आमदनी 1% की बढ़ोतरी के साथ 1,739 करोड़ रुपये रही, जिसमें घरेलू आमदनी 7% अधिक 381 करोड़ रुपये की रही।
साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में कंटेनर कॉर्पोरेशन का एबिटा 5% की वृद्धि के साथ 426 करोड़ रुपये और बिक्री के प्रतिशत के रूप में कम रेल भाड़ा व्यय के कारण एबिटा मार्जिन 101 आधार अंक बढ़ कर 24.5% रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के नतीजे मिले-जुले रहे, जिनमें आमदनी अनुमान के करीब रही। मगर मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे।
उधर बीएसई में कंटेनर कॉर्प का शेयर 592.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 585.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 608.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा है। करीब 10.20 बजे कंपनी के शेयरों में 7.35 रुपये या 1.24% की बढ़ोतरी के साथ 599.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंटेनर कॉर्प की बाजार पूँजी 36,600.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 665.05 रुपये और निचला स्तर 460.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख