
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के चलते इसकी सबसे बड़ी कारोबारी श्रेणियों में बन रहा सकारात्मक रुझान पलट गया है।
जनवरी-मार्च 2020 की तिमाही में इसकी आमदनी 39,946 करोड़ रुपये रही है, जो बाजार अनुमानों से कमजोर है। इसमें पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 5.1% बढ़त दर्ज हुई है। इसकी डॉलर आय 544,4 करोड़ डॉलर रही है।
टीसीएस (TCS) का तिमाही एबिट मार्जिन 25.1% रहा है, जो अनुमानों से थोड़ा बेहतर है। इसकी तिमाही एबिट आय 10,025 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। वहीं इसका तिमाही मुनाफा 8,049 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ (नेट) मार्जिन 20.2% रहा है।
टीसीएस ने 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (Dividend) भी घोषित किया है। बीती तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 1,789 की शुद्ध वृद्धि हुई है।
नतीजों से पहले आज गुरुवार के कारोबार में टीसीएस का शेयर बीएसई में 18.85 रुपये या 1.09% गिरावट के साथ 1715.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के कारोबारी नतीजे आज भारतीय शेयर बाजार बंद होने के बाद आये हैं। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2020)
Add comment