शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईटीसी (ITC) का तिमाही शुद्ध लाभ 30.2% बढ़ा

सिगरेट, एफएमसीजी, होटल और कागज जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) के कंसोलिडेटेड तिमाही शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 30.2% की वृद्धि हुई है, हालाँकि ठीक पिछली तिमाही की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज हुई है। प्रस्तुत हैं आईटीसी के इन तिमाही नतीजों की मुख्य बातों के पंचसूत्र :

1. 2021-22 की पहली तिमाही में आईटीसी का कंसोलिडेटेड तिमाही शुद्ध लाभ (Net Profit) पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,567.07 करोड़ रुपये से 30.2% बढ़ कर 3,343.44 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि 2020-21 की चौथी तिमाही के 3,816.84 करोड़ रुपये से इसमें 12.4% गिरावट आयी।
2. कंपनी की तिमाही कामकाजी आय (Revenue from operations) पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 36% बढ़ कर 14,240 करोड़ रुपये की रही।
3. एफएमसीजी-सिगरेट व्यवसाय की तिमाही आय 34% बढ़ कर 5,802.67 करोड़ रुपये रही।
4. एफएमसीजी-अन्य व्यवसाय की तिमाही आय 10% बढ़ कर 3,731.40 करोड़ रुपये रही।
5. अन्य व्यवसायों की तिमाही आय देखें तो होटल में 436%, कृषि व्यवसाय में 9.2% और कागज-पैकेजिंग में 54.2% की वृद्धि हुई।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"