शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बीईएल को भारतीय सेना से 3915 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

रक्षा क्षेत्र में देश की प्रमुख पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Limited) को भारतीय सेना से एएमसी रडार के निर्माण के लिए 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस परियोजना में बीईएल के उपविक्रेता भारतीय इंलेक्ट्रॉनिक्त और संबंधित उद्योग हिस्सा लेंगे।

कंपनी को पिछले डिस्क्लोजर के बाद 15 सितंबर 2023 को 3335 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर भी प्राप्त हुए हैं। ये एईडबल्यू एंड सी सिस्टम (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल), अनकूल्ड टीआई साइट, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो, एसडब्ल्यूआईआर पे-लोड, आईएसीसीएस के लिए एएमसी, पैसिव नाइट वीज़न दूरबीनों आदि के एएमसी से संबंधित हैं। बीईएल द्वारा निर्मित सभी उपकरण 'आत्मनिर्भर भारत' कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इसके साथ, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में संचयी रूप से बीईएल को 18,298 करोड़ रुपए के आदेश प्राप्त हुए हैं।

इस खबर के बाद एनएसई पर गुरुवार (07 दिसंबर) को कंपनी के शेयर में 2.53% तक की तेजी देखने को मिली और ये 160.10 रुपये पर कारोबार करते नजर आये। इससे पहले बुधवार को भी ये 156.15 रुपये पर बंद हुए थे और कारोबार के दौरान 157.15 रुपये के ऊपर स्तर को छुआ था।

(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन का ग्राहक बनें, 80% तक छूट पायें

    निवेश मंथन पत्रिका के डिजिटल संस्करण का नियमित ग्राहक बनने के लिए कृपया नीचे दिये हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें और इस फॉर्म को भर कर सबमिट करें। 

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"