निफ्टी, टाइटन, बिरला सॉफ्ट खरीदें, यूपीएल बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (01 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टाइटन (Titan) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए बिरला सॉफ्ट (Birla Soft) में खरीदारी की सलाह दी है। और यूपीएल (UPL) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (01 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए आरईसी (REC), दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon), केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies), यूटीआई एसेट मैनेजमेंट (UTI Asset Management) और टालब्रोस ऑटोमोटिव (Talbros Automotive) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।