सर्राफा बाजार में नरमी का रुझान - एसएमसी मासिक रिपोर्ट
सितंबर महीने में, सोने ने ज्यादातर नरमी के रुझान के साथ कारोबार किया, क्योंकि फेड की प्रोत्साहन में कटौती योजनाओं पर टिके रहने से वैश्विक इक्विटी में बढ़ोतरी और डॉलर के मजबूत होने से काउंटर पर दबाव पड़ा।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (11 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए पीटीसी इंडिया (PTC India), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), मिस्टर बेक्टर्स फूड (Mrs. Bectors Food) और केमप्लास्ट सनमरा (Chemplast Sanmar) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।