कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद
अमेरिकी बाजार में चार दिनों की गिरावट थमती दिखी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में दमदार उछाल देखा गया। डाओ जोंस में जहां 550 अंकों का उछाल रहा, वहीं नैस्डैक पर 2.25% की बड़ी तेजी रही। एप्पल के दमदार नतीजों ने बाजार में जोश भर दिया। छोटे बैंकों में भी तेजी देखने को मिली।