जीरे मे मुनाफा वसूली की संभावना, धनिया में बढ़ोतरी के संकेत - एसएमसी
हल्दी वायदा (अगस्त) की कीमतों को 7,000-6,950 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है।
हल्दी वायदा (अगस्त) की कीमतों को 7,000-6,950 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है।
कपास वायदा (जुलाई) की कीमतें तेजी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती है, क्योंकि कीमतें 22,000 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं।
इस हफ्ते उत्पादन क्षेत्रों में मॉनसून को लेकर स्पष्ट स्थिति होने तक सोयाबीन वायदा (अगस्त) की कीमतें 3,620-3,660 रुपये के दायरे में कारोबार करती रह सकती हैं।
हल्दी वायदा (अगस्त) की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतें 7,300 रुपये तक पहुँच सकती हैं।
कपास वायदा (जुलाई) की कीमतें तेजी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती हैं, क्योंकि कीमतें 21,430 रुपये के बाधा स्तर को पार कर गयी हैं।