हल्दी और जीरा में तेजी के संकेत - एसएमसी
हाजिर बाजारों में बेहतर रुझानों के कारण हल्दी वायदा (मई) की कीमतों में 7,000 रुपये तक तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
हाजिर बाजारों में बेहतर रुझानों के कारण हल्दी वायदा (मई) की कीमतों में 7,000 रुपये तक तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
इलायची वायदा की कीमतें 1,735 रुपये के दो वर्षों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रही हैं।
धनिया वायदा (मई) में काफी अधिक खरीदारी हो चुकी है, इसलिए मौजूदा स्तरों पर नयी खरीदारी नहीं की जा सकती है।
जीरा वायदा (मई) की कीमतों में 15,220 के स्तर पर सहारे के साथ 16,000-16,300 रुपये तक तेजी बरकरार रहने की संभावना है।