रिफाइंड सोया तेल में बाधा, सीपीओ की कीमतों में 1,050-1,088 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
निचले स्तर पर खरीदारी के कारण सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों में कल 2.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। अब कीमतों के 6,300 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 6,520 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।