जीरे में बढ़त, हल्दी की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी
हल्दी वायदा (सितंबर) कीमतों में कल बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में अभी भी तेजी का रुझान है और कीमतें 8,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 8,400 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
हल्दी वायदा (सितंबर) कीमतों में कल बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में अभी भी तेजी का रुझान है और कीमतें 8,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 8,400 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
मौसम में सुधार और पर्याप्त वर्षा के कारण अमेरिकी कपास की कीमतों में कमजोरी के रूख पर कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतें कल लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुई।
सोयाबीन के क्षेत्रों में अभी भी बारिश कम होने के कारण इस खरीफ में उत्पादन कम होने की आशंका से ताजा खरीदारी के कारण सोयाबीन वायदा (सितंबर) की कीमतों में कल बढ़ोतरी हुई है।
उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण कल हल्दी वायदा (सितंबर) कीमतों में गिरावट हुई है लेकिन कीमतों में अभी भी तेजी का रुझान है और कीमतें 7,910 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 7,920 -8,150 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतों में कल तेज गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निचले स्तर पर पहुँच गयी और 26,420 रुपये पर बंद हुई।