शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों का विश्लेषण, दीर्घकालिक रणनीति क्या है?

कपिल गौतम जानना चाहते हैं कि उन्हें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि जियो फाइनेंशियल पर नजर डालें तो फिलहाल इसमें कोई बड़ा डाउनसाइड दिखाई नहीं देता। इसका प्रमुख सपोर्ट स्तर 200 DMA (डे मूविंग एवरेज) के आसपास है। मौजूदा भाव 295–296 रुपये के करीब है और 280 रुपये पर भी मजबूत सपोर्ट बनता दिखाई देता है। तकनीकी दृष्टि से देखा जाए तो यह शेयर अभी कंसॉलिडेशन ज़ोन में है और आगे की बड़ी चाल के लिए समय ले सकता है। रणनीतिक दृष्टि से निवेशक इसमें दो चरणों (tranches) में निवेश कर सकते हैं। यानी आंशिक निवेश अभी किया जा सकता है और बाकी तब जब बाजार स्थिर होकर ऊपर की दिशा में जाने का संकेत दे। यदि ऐसा होता है तो शॉर्ट पोजिशन वाले निवेशक भी बाज़ार से बाहर निकलेंगे और शेयर में मज़बूत उछाल देखने को मिल सकता है। जियो फाइनेंशियल फिलहाल तकनीकी आधार पर सुरक्षित स्थिति में है। निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे बाजार की चाल और निफ्टी की स्थिति पर नज़र रखते हुए धीरे-धीरे निवेश करें। इससे उन्हें बेहतर नतीजे मिलने की संभावना है।


(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख