शेयर मंथन में खोजें

टाटा कंसल्टेंसी के शेयर में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? जानें विशेषज्ञ की सलाह

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा कंसल्टेंसी (TCS) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर फिलहाल 2800 रुपये के आसपास घूम रहे हैं। यह स्तर पिछले कई महीनों से मजबूत समर्थन (support) के रूप में काम कर रहा है। बाजार के जानकारों का मानना है कि इस दायरे में शेयर लंबे समय से ऑसिलेशन (उतार-चढ़ाव) कर रहा है, जिसका मतलब है कि निकट भविष्य में बहुत बड़ी गिरावट की संभावना फिलहाल कम दिखती है। हालांकि, उतनी ही सीमित तेजी की उम्मीद भी की जा सकती है। अगर तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर आते हैं, तो भी शेयर का भाव तुरंत नहीं बढ़ेगा, लेकिन दीर्घकाल में वेल्थ क्रिएशन की संभावना मजबूत है। TCS फिलहाल सुरक्षित लेकिन सीमित जोन में है। यह वह समय है जब धैर्यवान निवेशकों को स्थिर दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और जल्दबाजी में खरीद-बिक्री से बचना चाहिए। 


(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख