Infosys Ltd Latest News : चिंता की बात नहीं, लंबी अवधि के नजरिये से करें निवेश
Expert Sandeep Jain : मुझे लगता है कि इन्फोसिस का स्टॉक ढाई से तीन साल का नजरिया रख कर खरीदने में डरने की कोई बात नहीं है। ये ऐसा स्टॉक है कि जो थोड़ा नीचे के स्तरों पर मिले तो लेकर जरूर ले लेना चाहिए। आने वाले समय में अमेरिका में आर्थिक मंदी और ब्याज दरों की स्थिति बेहतर होगी और तब इस शेयर को पकड़ पाना मुश्किल होगा, इसमें आज मौका है और लंबी अवधि का नजरिया लेकर लाभ उठाना चाहिए।