शेयर मंथन में खोजें

एल्युमीनियम में बाधा, बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों के 7,375-745 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह मार्च में अपनी बांड खरीद को समाप्त कर देगा और 2022 के अंत तक तीन बार ब्याज दरों में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा क्योंकि अर्थव्यवस्था पूर्ण रोजगार के करीब है। चीन के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखते हुये मध्यम अवधि के ऋणों के माध्यम से वित्तीय प्रणाली में स्टीमुलस बढ़ाया है। एमएमजी लिमिटेड ने कहा कि वह पेरू में अपनी लास बंबास तांबे की खदान में उत्पादन जारी रखने में असमर्थ होगी। यह खदान वैश्विक तांबे की आपूर्ति में 2% का योगदान करती है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि तांबे की माँग के अन्य चैनलों जैसे ईवीएस, नवीकरणीय और विद्युत नेटवर्क निवेश से सकारात्मक वृद्धि वास्तव में चीन की रियल एस्टेट और मशीनरी में गिरावट की भरपायी हुई है जबकि 2022 में तांबे के ऑनशोर माँग में वृद्धि को 3% से बढ़ाकर 4.5% कर दिया गया है।

जिंक में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 286 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 278 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। बेल्जियम स्थित नीरस्टार जनवरी 2022 के पहले सप्ताह से फ्रांस में अपने जिंक संयंत्र को बंद कर देगी क्योंकि गैस की कीमतें अधिक होने से आपूर्ति में कमी हो सकती है। लेकिन माइनर नेक्सा रिसोर्सेज ने कहा कि उसने पेरू में अपनी सेरो लिंडो जिंक खदान में उत्पादन फिर से शुरू कर दिया था, जिसे उसने सड़क नाकाबंदी के विरोध् के कारण निलंबित कर दिया था। लेड की कीमतें 184-188 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। चीनी रिसर्च हाउस एंटाइके ने कहा कि 2022 में लेड की मांग को बढ़ावा मिल सकता है क्योंकि बैटरी निर्माता लिथियम के सस्ते विकल्प के रूप में लेड का चुनाव कर सकते हैं। निकल में बिकवाली हो सकती है और कीमतों को 1,535 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,558 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 221 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 217 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"