
नाट्को फार्मा और इसके अमेरिकी साझीदार एलर्गन ने जेनेरिक दवा लेनालिडोमाइड के संबंध में सेलजीन के साथ इनके लंबित विवाद का निपटारा होने की घोषणा की है।
सेलजीन अमेरिका में जेनेरिक लेनालिडोमाइड की असीमित मात्रा के उत्पादन और बिक्री के लिए 31 जनवरी, 2026 से इसके पेटेंट का लाइसेंस नाट्को को देने को तैयार हो गयी है। इसके अलावा नाट्को को मार्च, 2022 से अमेरिका में जेनेरिक लेनालिडोमाइड की सीमित मात्रा बेचने का लाइसेंस भी मिलेगा। यह मात्रा मार्च, 2025 तक हर 12 महीने में धीरे-धीरे बढ़ाये जाने की उम्मीद है। यह जानकारी कंपनी द्वारा बीएसई को दी गयी जानकारी में बताया गया है।
बीएसई में नाट्को फार्मा के शेयर मंगलवार की 563.65 रुपये की बंदी के मुकाबले बुधवार को 575.00 रुपये पर बढ़ कर खुले। अपराह्न करीब एक बजे नाट्को के शेयर में 11.75 रुपये (2.08%) की बढ़त के साथ 575.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर, 2015)
Add comment