
ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज ने कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) पर अपनी ताजा रिसर्च रिपोर्ट में इसे आकर्षक मूल्यांकन पर उपलब्ध शेयर मानते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है।
आनंद राठी फाइनेंशियल का मानना है कि यात्रा संबंधी सेवाएँ देने वाली कंपनी कॉक्स ऐंड किंग्स की आमदनी 2015-16 से 2017-18 के दौरान 10% सालाना औसत (सीएजीआर) दर से बढ़ने वाली है। अपने मौजूदा भाव पर यह शेयर 2015-16 की अनुमानित प्रति शेयर आय (ईपीएस) के 10.2 पीई और 2016-17 की अनुमानित ईपीएस के 8.1 पीई मूल्यांकन पर चल रहा है। आनंद राठी फाइनेंशियल ने 2016-17 की अनुमानित ईपीएस के आधार पर 12 के पीई मूल्यांकन के आधार पर 358 रुपये का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य 12 महीनों की अवधि के लिए है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉक्स ऐंड किंग्स के कारोबार में भविष्य में होने वाली वृद्धि मुख्य रूप से भारत में लीजर कारोबार, शिक्षा और मीनिंगर होटल समूह से आयेगी। कंपनी ने लीजर कारोबार में बी2सी की तरफ अपना ध्यान बढ़ाया है, जिससे इसे आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आज गुरुवार के कारोबार में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर पूरे दिन मजबूत बना रहा। हालाँकि दिन के ऊपरी स्तरों से यह थोड़ा नरम हो कर बंद हुआ। बीएसई में यह 246 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद अंत में 1.45 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 241.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2015)
Add comment