
सुवेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड को न्यूरोडिजेनेरेटिव रोगों से जुड़े विकारों के उपचार के लिए नव रसायन इंटिटीज (एनसीई) के सापेक्ष यूरोप से एक उत्पाद पेटेंट और मकाऊ से एक उत्पाद पेटेंट की मंजूरी मिली है।
ये पेटेंट 2030 और 2029 तक वैध होंगे। इन नये पेटेंट के साथ सुवेन के पास अब यूरोप से कुल 20 और मकाऊ से 8 पेटेंट हैं। ये पेटेंट पूरी तरह से सुवेन की बौद्धिक संपदा हैं।
बीएसई में सुवेन लाइफ साइंसेज के शेयर सोमवार की 261.95 रुपये की बंदी के मुकाबले मंगलवार को 263.85 रुपये पर खुले। कारोबार समाप्ति पर इसके शेयर 6.75 रुपये (2.58%) की बढ़त के साथ 268.70 रुपये पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर, 2015)
Add comment