
भारतीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रेडिट एनालिसिस ऐंड रिसर्च (Credit Analysis and Research) या केयर रेटिंग्स (Care Ratings) ने जापान की रेटिंग संस्था जापान क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (JCR) के साथ रणनीतिक व्यापारिक साझेदारी का समझौता किया है।
इसके तहत दोनों कंपनियाँ भारत और जापान की कंपनियों को पूँजी जुटाने और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में अपनी सहायक भूमिका को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने का फैसला किया है।
आज इस खबर के आने के बाद केयर रेटिंग्स के शेयर भाव में तेज उछाल देखने को मिली। इस खबर से पहले यह काफी हद तक सपाट रुझान के साथ चल रहा था, मगर खबर सामने आते ही एकदम से इसमें तेजी आ गयी। बीएसई में यह 1391 रुपये तक का ऊँचा स्तर छूने के बाद अंत में 1365.45 रुपये पर बंद हुआ और इसमें 78.30 रुपये या 6.08% की जोरदार तेजी रही। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2015)
Add comment