21500 से 21600 के बीच आंशिक मुनाफावसूली कर सकते हैं कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (26 दिसंबर) को प्रमुख सूचकांक में सकारात्मक गति जारी रही और निफ्टी में 92 अंक, तो सेंसेक्स 230 अंकों की उछाल दर्ज की गयी।