निफ्टी के लिए 2,650 पर समर्थन
पी के अग्रवाल, प्रेसिडेंट (रिसर्च) बोनांजा पोर्टफोलिओ
कल अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट रही और आज एशियाई शेयर बाजारों में भी कमजोरी है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार ढीले-ढाले ही लग रहे हैं। दूसरी बात यह कि आज के कारोबार के बाद तीन दिनों की छुट्टी है। इस लंबे सप्ताहांत के चलते कोई भी कारोबारी बाजार में अधिक सक्रियता नहीं दिखायेगा। ऐसी स्थिति में बाजारों में कम गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं। निफ्टी के लिए नीचे की ओर 2,650 पर समर्थन है और ऊपर की ओर इसके लिए 2,790 पर बाधा दिख रही है। निफ्टी इसी दायरे के बीच रहने की उम्मीद है।