विजया बैंक का मुनाफा 23.7% बढ़ा
विजया बैंक के लाभ में 23.7% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 156.99 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 126.88 करोड़ रुपये था। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में बैंक को 1634.98 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में बैंक की आय 1139.19 करोड़ रुपये रही थी।
राजीव रंजन झा
पी के अग्रवाल, प्रेसिडेंट (रिसर्च) बोनांजा पोर्टफोलिओ