अप्रैल-जून 2013 तिमाही में मैकलॉयड रसेल इंडिया (Mcleod Russel India) का मुनाफा 37% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 26 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में यह 19 करोड़ रुपये रही थी। कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 21% बढ़ कर 176 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 146 करोड़ रुपये रही है।
Add comment