शेयर मंथन में खोजें

न्यूट्राप्लस इंडिया (Nutraplus India) नहीं करेगी विलय

न्यूट्राप्लस इंडिया (Nutraplus India) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 1 जुलाई को होगी।

इस बैठक में वेटफार्मा के कंपनी के साथ विलय करने की योजना को रद्द करने पर विचार किया जायेगा। यदि यह विलय होता कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बढ़ कर 38.2% से बढ़ कर 54.4% हो जाती।
बीएसई में न्यूट्राप्लस इंडिया का शेयर शुक्रवार को 155.60 रुपये पर बंद होकर आज इसी स्तर पर खुला है। करीब पौने 3 बजे भी यह बिना बदलाव के इसी स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 494.40 रुपये और निचला स्तर 154.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख