माइनिंग सर्विस के लिए थेइस के साथ करार
टाटा स्टील ने ऑस्ट्रेलिया की थेइस (Thiess) के साथ करार किया है। यह करार माइन्स के क्षेत्र में तकनीकी सेवाएं मुहैया कराने के लिए किया है। आपको बता दें कि थेइस (Thiess) ऑस्ट्रेलिया की माइन्स से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है। इस करार के तहत कंपनी एक्सप्लोरेशन, रिसोर्स आंकलन और माइन प्लानिंग की सेवाएं भारत के अलावा विदेशों में भी मुहैया कराएगी।