ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी का विनलेवी दवा के लिए कॉस्मो फार्मा के साथ करार
ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क स्पेश्यालिटी एस ए (S.A) और कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स ने एक वितरण और लाइसेंस को लेकर समझौता किया है। यह समझौता Winlevi (clascoterone cream 1%) के लिए किया गया है। इस करार के तहत कंपनी यूरोप के अलावा दक्षिण अफ्रीका में इस दवा की वितरण कर पाएगी। इस दवा का इस्तेमाल 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों में एक्ने के इलाज में किया जाता है।