बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड (BNP Paribas Mutual Fund) ने माँगी सेबी (SEBI) की मंजूरी
बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड (BNP Paribas Mutual Fund) ने एक नयी इक्विटी बचत योजना बीएनपी पारिबास इक्विटी सेविंग्स फंड (BNP Paribas Equity Savings Fund) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।