शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें मास्टर ट्रस्ट शेयरों का विश्लेषण, आगे क्या करना है और स्टॉक में रहना है या नहीं?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें मास्टर ट्रस्ट के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी का कामकाज रियल एस्टेट और सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री से जुड़ा है, और यह क्षेत्र अक्सर कैश ट्रांजैक्शन और अपारदर्शी अकाउंटिंग प्रथाओं के लिए जाना जाता है। आज जबकि देश डिजिटल और यूपीआई लेनदेन की दिशा में आगे बढ़ चुका है, फिर भी इस सेक्टर में “कितना कैश दोगे” जैसे सवाल आम हैं। ऐसे में कंपनी के वित्तीय नतीजों और बैलेंस शीट पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। निवेश के दृष्टिकोण से देखें तो यह स्टॉक न तो लंबी अवधि के लिए भरोसेमंद है, न ही स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद दी जा सकती है। कंपनी के बिजनेस मॉडल में पारदर्शिता की कमी और लिक्विडिटी का संकट इसे जोखिम भरा विकल्प बनाता है।


(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख