
इंडिगो नाम से विमानसेवा चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) की ओर से लाये गये 3,018 करोड़ रुपये के आइपीओ को बुधवार तक इश्यू के 1.55 गुना शेयरों के आवेदन हासिल हो गये हैं, हालाँकि खुदरा निवेशकों की ओर से अब तक ठंडी प्रतिक्रिया ही मिली है।
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 3.01 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने वाली है। बुधवार को शाम 5 बजे तक इसे 4.67 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं। एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस आइपीओ में संस्थागत निवेशकों ने खासी दिलचस्पी दिखायी है। संस्थागत कोटे में इसे बुधवार शाम तक 5 गुना से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।
मगर खुदरा निवेशकों की श्रेणी में इसे केवल 0.19 गुना आवेदन ही मिले हैं, जबकि अन्य व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में तो अब तक केवल 0.04 गुना आवेदन ही आये हैं। कंपनी पहले ही 40 एंकर निवेशकों को 765 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयर जारी कर 832 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इंटरग्लोब ने इस आइपीओ में बोली का दायरा 705-765 रुपये का रखा है। पिछले तीन साल के दौरान भारतीय पूँजी बाजार में यह सबसे बड़ा आईपीओ है।
कंपनी ने आरंभिक निर्गम के तौर पर 1,272.2 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए जारी किये हैं, जबकि ओएफएस के तहत 1,746 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश की गयी है। यह आईपीओ 29 अक्तूबर को बंद होगा। इसके प्रबंधन का जिम्मा बर्कले बैंक, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और यूबीएस सिक्यूरिटीज संभाल रही हैं। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2015)
Add comment