शेयर मंथन में खोजें

बाजार के संकेत सकारात्मक हुए, पर सावधानी जरूरी

बीते शुक्रवार की सुबह मैंने लिखा था कि निफ्टी 6300 के नीचे जाने पर 6277 और फिर 6257 के लक्ष्य बन सकते हैं, जिसके बाद शुक्रवार के कारोबार में ही 6246 का निचला स्तर देखने को मिला। 

लेकिन कल सोमवार को बाजार फिर से वापस सँभला है और निफ्टी 6300 के ऊपर लौट कर 6304 पर बंद हुआ है। ऐसे में आज इसकी चाल कैसी रहेगी और छोटी अवधि का रुझान किधर होगा?

कल बाजार जिस ढंग से बंद हुआ है उससे आज के लिए मजबूती का रुझान बनने के संकेत तो मिलते हैं, लेकिन साथ ही सावधान रहने की जरूरत महसूस होती है। ध्यान दें कि निफ्टी की 6415 से 6130 तक की गिरावट की 61.8% वापसी 6306 पर है। कल का बंद स्तर इसके एकदम नीचे 6304 पर रहा। इसी संरचना में 80% वापसी 6358 पर है। हाल में 2 जनवरी को ठीक 6358 पर ही निफ्टी अटका था।
इसलिए आज अगर निफ्टी 6300 के ऊपर टिका रह सके, तो 6358 के ताजा शिखर को छू लेने  उम्मीद रहेगी। घंटेवार चार्ट पर 14 जनवरी को 6234 की एक छोटी तलहटी बनी थी, जिसके बाद निफ्टी 6346 तक 112 अंक चढ़ा। अब 6243 पर अगर तलहटी मान लें तो वहाँ से 112 अंक की उछाल का लक्ष्य 6355 का बनता है।
दूसरी ओर ऐसा लगता है कि आज 6280 के नीचे जाने पर रुझान कमजोर होने लगेगा और 6270 के नीचे जाने पर इसकी पुष्टि हो जायेगी। वैसी हालत में 6239 को अगला निचला लक्ष्य माना जा सकता है। इसके नीचे अगला अहम सहारा लगभग 6200 पर होगा।
वहीं 6415-6130 की इस संरचना में 38.2% वापसी 6239 पर है। अब तक निफ्टी ने इसे बचाये रखने की कोशिश की है। बीते हफ्ते शुक्रवार का निचला स्तर 6246 रहा और कल सोमवार को इसका निचला स्तर 6243 रहा। आने वाले सत्रों में अगर निफ्टी 6239 के नीचे फिसला तो यह कमजोरी का संकेत होगा।
हाल में 5973 से 6415 तक की जो उछाल थी, उसकी वापसी की संरचना में भी 38.2% का स्तर 6246 पर है और बीते दो दिनों में यहाँ सहारा मिलता दिखा है। लेकिन इसके नीचे जाने पर 50% वापसी के स्तर 6194 और फिर 61.8% वापसी के स्तर 6142 तक फिसलने की आशंका बन जायेगी।
लगभग 6200 पर इस समय मध्यम अवधि के लिए भी महत्वपूर्ण सहारा बन रहा है, क्योंकि 50 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज अभी 6196 पर है। जब तक यह सहारा नहीं टूटता, तब तक बाजार के लिए बड़ी चिंता नहीं होगी, लेकिन इसका टूटना खतरनाक हो सकता है। वैसी स्थिति में 100 एसएमए (अभी 6054) और 200 एसएमए (5938) पर नजर जायेगी।
हालाँकि दैनिक चार्ट पर फिलहाल निफ्टी अपने तमाम मूविंग एवरेज स्तरों के ऊपर चल रहा है। यह छोटी अवधि के लिहाज से महत्वपूर्ण 20 एसएमए (6253) और 10 एसएमए (6240) के ऊपर ही है। निफ्टी 13 जनवरी को इन दोनों मूविंग एवरेज के ऊपर लौटा था और तब से इनके ऊपर टिके रहने में सफल हुआ है। इसलिए जब तक यह 10 एसएमए और 20 एसएमए को न काटे, तब तक ज्यादा निचले स्तरों की चिंता करना गैर-जरूरी है। लेकिन कहानी फिर वहीं लौट कर आती है कि 6240 के नीचे जाना कमजोरी का संकेत होगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 21 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"