6 साल में बड़े शहरों के मुख्य इलाकों से ज्यादा बाहरी क्षेत्रों में बढ़े जमीन के भाव : एनारॉक
बड़े शहरों में लोग अब मुख्य स्थानों पर रहने के बजाय बाहरी इलाकों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसका पता रियल एस्टेट पर परामर्श प्रदान करने वाली कंपनी एनारॉक के ताजा अध्ययन से चल रहा है। इस पर मंगलवार (10 दिसंबर) को रिपोर्ट जारी की गयी है। इसके मुताबिक हाल के कुछ वर्षों में बड़े शहरों के बाहरी इलाकों में आवासीय संपत्ति के भाव मुख्य स्थानों की तुलना में तेजी से बढ़े हैं।