पुराने शेयरों को डीमैट बनाने में मदद करेगी जीरोधा, सहूलियत के लिए शुरू की ये पहल
भारत की प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनी जीरोधा ने शेयर बाजार के निवेशकों की सहूलियत के लिए एक नयी पहल की है। इसके तहत निवेशकों को उनके पुराने भौतिक शेयर प्रमाणपत्रों को डीमैट (इलेक्ट्रॉनिक) प्रारूप में बदलने की सुविधा दी जा रही है। खास बात यह है कि जीरोधा की सुविधा वैसे निवेशकों के लिए भी उपलब्ध है, जो जीरोधा के ग्राहक नहीं हैं।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.