एफ ओ एफ पर सेबी के नये नियम निवेशकों के लिए निवेश की राह आसान बनायेंगे
अगर आप निवेश की दुनिया में कदम रख चुके हैं या म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं, तो आपने शायद कई बार ये सोचा होगा कि कौन-सा फंड आपके लिए सबसे बेहतर है। हर दिन म्यूचुअल फंड्स के नये विकल्प बाजार में आते हैं, जिससे निवेशकों को निर्णय लेने में उलझन होती है। ऐसे में सेबी की ओर से फंड ऑफ फंड्स को लेकर लाये गये नये नियम आपके लिए बड़ी राहत बन सकते हैं।