Poonawalla Fincorp Ltd Share Latest News : इसमें लंबी अवधि का ट्रेंड सकारात्मक है
सुशील आनंद : पूनावाला फिनकॉर्प में खरीदारी का सही स्तर क्या होना चाहिए?
सुशील आनंद : पूनावाला फिनकॉर्प में खरीदारी का सही स्तर क्या होना चाहिए?
दीपक साहू : जमना ऑटो इंडस्ट्रीज पर आपका नजरिया क्या है?
क्या बैंकों में जमा कुछ पैसा आप भूल तो नहीं गये, या कहीं आपके परिवार में किसी के साथ ऐसा हुआ हो? ऐसी भूली-भटकी या खोयी हुई जमा-राशि को अब आप खोज कर वापस पा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने उद्गम (Udgam) नाम से एक नया पोर्टल शुरू किया है, जहाँ आप यह देख सकते हैं कि बैंकों में भूली हुई जमा-राशियों (Unclaimed Deposits) में कुछ पैसा आपका या आपके परिवार का तो नहीं है।
(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)
दुर्गेश शर्मा, दिल्ली : मैंने कोठारी शुगर के 1500 शेयर 46 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। क्या इसमें 75 रुपये का लक्ष्य रखना सही होगा?
पार्थ पटेल : मैंने रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के 2000 शेयर 108 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इस पर नजरिया बताएँ।