आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टाटा पावर (Tata Power), सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) और आईटीसी (ITC) में खरीदारी जबकि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टाटा पावर को 91 रुपये के ऊपर खरीद कर 93/940 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 90 रुपये है। सिंडिकेट बैंक को 95.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 97.50/98.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 94.50 रुपये का है।
Add comment