शेयर मंथन में खोजें

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), आरईसी (REC) खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), आरईसी (REC) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance)में खरीदारी की सलाह दी है।

ऐक्सिस बैंक खरीदें

ऐक्सिस बैंक को 485-487 के दायरे में खरीद कर 500 और 506 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 480 रुपये का रखें।

आरईसी खरीदें

इसे 350 और 355 के लक्ष्य के लिए 340-341 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 335 रुपये का रखें।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस खरीदें

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस को 1110-1112 रुपये के दायरे में खरीद कर 1160 और 1180 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1100 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख