ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) और आरईसी (REC) में खरीदारी की सलाह दी है।
जेएसडब्लू स्टील खरीदें
जेएसडब्लू स्टील को 1132-1135 के दायरे में बेच कर 1100 और 1080 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1150 रुपये का रखें।
ओरिएंटल बैंक खरीदें
इसे 325 और 330 के लक्ष्य के लिए 315-316 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 310 रुपये का रखें।
आरईसी खरीदें
आईसी को 320-322 रुपये के दायरे में खरीद कर 308 और 305 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 326 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2014)
Add comment