आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में एक्साइड इंडिया (Exide India) का अगस्त फ्यूचर खरीदने और जस्ट डायल (Just Dial) का अगस्त फ्यूचर बेचने की सलाह दी है। एक्साइड इंडिया का अगस्त फ्यूचर 160-160.50 के बीच खरीद कर इस सौदे में 162 और 165.60 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 158.5 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। एक्साइड इंडिया का एक लॉट 2000 शेयरों का है।
जस्ट डायल के अगस्त फ्यूचर को 1036-1040 के बीच बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 1024 और 1001 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 1,052 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। हैवल्स इंडिया का एक लॉट 1250 शेयरों का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2015)
Add comment