शेयर मंथन में खोजें

बाजार विशेषज्ञ सोमेश कुमार से जानें एसआरएफ (SRF) केमिकल के शेयरों का विश्लेषण

जीके रॉकर्स जानना चाहते हैं कि उन्हें एसआरएफ (SRF) केमिकल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एसआरएफ केमिकल को लेकर निवेशकों के बीच लगातार सवाल उठ रहे हैं, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो इसे एक से दो साल के निवेश होराइजन के साथ देख रहे हैं। एसआईपी और लेवल-आधारित खरीद दोनों एक-दूसरे के विपरीत सिद्धांत हैं। SIP का मतलब है कि निवेशक समय अंतराल पर निश्चित मात्रा में निवेश करता है, कीमतों की उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करते हुए। यह तरीका तब अपनाया जाता है जब कंपनी के दीर्घकालिक भविष्य को लेकर मजबूत विश्वास हो। इसी कारण SIP अधिकतर निफ्टी, सेंसेक्स या बड़े इंडेक्स में अपनाया जाता है, जहाँ लंबे समय में बढ़त लगभग सुनिश्चित मानी जाती है। जब किसी एक स्टॉक में एसआईपी के बारे में सोचा जाए, तो निवेशक को उस कंपनी पर पाँच साल या उससे अधिक का गहरा भरोसा होना आवश्यक है। एसआरएफ निवेशकों के लिए न तो बहुत अच्छी स्थिति में है, न बहुत खराब। यह एक स्थिर, लेकिन धीमी गति से आगे बढ़ने वाला स्टॉक है। 


(शेयर मंथन, 19 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख