सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें पैसालो डिजिटल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने करीब 8,000 शेयर लिए हुए हैं 37.80 रुपये के भाव पर खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3,000 करोड़ रुपये है, जो उसके व्यवसाय के आकार के मुकाबले उचित माना जा सकता है। कंपनी की आने वाली तिमाही, विशेषकर दिसंबर तिमाही, बेहतर रहने की संभावना है। त्योहारों के मौसम में आम तौर पर कंपनी की लेंडिंग बढ़ती है और इसका सकारात्मक असर कमाई पर दिख सकता है। ताजा डेटा भी संकेत देता है कि क्रेडिट ग्रोथ में सुधार हो रहा है, जो कंपनी के लिए अच्छा संकेत है। पैसालो डिजिटल किसी भी दृष्टि से खराब कंपनी नहीं है, लेकिन इसकी ग्रोथ का पूरा भार लेंडिंग गतिविधियों की निरंतरता और बैलेंस शीट की गुणवत्ता पर है। शॉर्ट टर्म में यह स्थिरता दिखा सकता है, जबकि मीडियम टर्म में इसका प्रदर्शन नतीजों और एनपीए पर निर्भर करेगा। निवेशक इसे होल्ड कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)