शेयर मंथन में खोजें

मासिक निपटान के दिन बाजार निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिला। डाओ जोंस में 255 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं नैस्डैक में 76 अंकों का नुकसान रहा। एसऐंडपी 500 (S&P) में 30 अंकों की कमजोरी देखी गई।

कर्ज सीमा बढ़ाने पर कोई अंतिम सहमति नहीं होने से बाजार पर दबाव देखने को मिला। वहीं रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिका की 'AAA' रेटिंग को वॉच निगेटिव दिए जाने से बाजार पर नकारात्मक असर देखा गया। यूरोप के बाजार में भी कमजोरी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। 

 सेंसेक्स ने 61,484 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,934 का ऊपरी स्तर छुआ।निफ्टी (50) ने 18,202 का निचला स्तर जबकि 18,338 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,390 का निचला स्तर तो 43,720 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.16% या 99 अंक चढ़ कर 61,872 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.20% या 36 अंक चढ़ कर 18,321 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.01% या 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 43,681 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 120 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.66%, बजाज ऑटो 2.80% आईटीसी (ITC) 1.76% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.19% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में विप्रो 1.40%, टाटा मोटर्स 1.03%, यूपीएल (UPL) 0.95% और एचडीएफसी (HDFC) 0.91% तक गिर कर बंद हुए।

कमजोर नतीजों से भारत डायनामिक्स के शेयर में करीब 5.39% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं बेहतर नतीजों से पीरामल फार्मा का शेयर 6.15% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। आईआरएफसी (IRFC) के शेयर में भी नतीजों का असर देखा गया और 5.47% की गिरावट पर बंद हुआ। वहीं टीटीके (TTK) प्रेस्टिज में भी 3.44% तक का नुकसान देखा गया। इसके अलावा जिन शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली उसमें वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड 3.71%, जुबिलेंट फूड 3.24%, जोमैटो 4.42% और मेट्रो ब्रांड्स 4.30% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं टेलीकॉम शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी दिखी। तेजस नेटवर्क्स 4.68% और इंडस टावर्स 3.43% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें एनसीसी (NCC) लिमिटेड 8.53%, जेबी केमिकल्स 7.02%, एनएमडीसी स्टील 6.64% और एस्टर डीएम हेल्थ 5.56% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उसमें मैक्स हेल्थकेयर 3.77%, पॉलीप्लेक्स कॉर्प 3.37%, अशोक लेलैंड 3.26% और बोरोसिल रिन्युएबल 2.98% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 25 मई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"