अदाणी पावर को फिर से कम अवधि के अतिरिक्त निगरानी उपाय में डाला गया
प्रमुख शेयर बाजारों एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर अदाणी पावर (Adani Power) को गुरुवार से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (short-term ASM) में शामिल किया गया है। एक्सचेंजों ने इस बात की जानकारी बुधवार (22 मार्च) को दी थी।