निफ्टी, ल्यूपिन और भारतीय स्टेट बैंक खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), ल्यूपिन (Lupin) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries), कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal), वोल्टास (Voltas), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) और इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।