निफ्टी, अपोलो टायर्स, एसीसी और रैलिज इंडिया खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (13 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), एसीसी (ACC) और रैलिज इंडिया (Rallis India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग कंपनी ने रैलिज इंडिया के शयर सोमवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदने की सिफारिश की है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (13 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए फर्टिलाइजर्स केमिकल्स ट्रावनकोर (Fertilizers Chemicals Travancore), जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless), डालमिया भारत (Dalmia Bharat), कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India) और सीएसबी बैंक (CSB Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।